अमन व कौम की सलामती को उठे हाथ

र अमरोहा । हज़रत सैय्यद हुसैन शरफुद्दीन शाहविलयात के 656 वे उर्स का कुलशरीफ की रस्म के बाद समापन हो गया। आखिरी दिन मौलाना यासूब अब्बास व पुलिस अधीक्षक एसके सिंह समेत कई न्यायधीश ने दरगाह पर हाज़िरी देकर चादरपोशी की। मुल्क में अमन व कौम की सलामती के लिये अल्लाह की बारगाह में उठे हाथों ने इत्तेहाद ओर इत्तेफाक का पैगाम दिया। दरगाह शाह विलायत पर । कुल शरीफ को लेकर अकीदतमंदों में सुबह से ही जोश और जज्बा देखने को मिला। सुबह करीब 11 बजे पुलिस अधीक्षक सधीर कुमार सिंह ने दरगाह पर चादरपोशी की। प्रशासक हसन शुजा, मुफ्ती वजाहत कासमी ओर डॉक्टर सिराजुद्दीन हाशमी ने उन्हें शाह विलायत मोमेंटो देकर : सम्मानित किया। मुजाबीर महबूब आलम ने उनकी दस्तारबन्दी की। इसके बाद मौलाना यासब अब्बास ने दरगाह में हाजिरी देकर अकीदत का इजहार किया। उन्होंने कहा कि सूफी संतों का पैगाम मुल्क में अमन का है, इसलिये हम सब को भाईचारा बनाये रखना चाहिये। एडीजे रजत वर्मा, एडीजे बीडी भारती, सिविल जज श्रीपाल, मौलाना यासूब अब्बास, हाजी जमील उददीन, प्रशासक हसन शुजा, ज़िया एजाज, हकीम औसाफ मेहंदी, अजखाना कटकुई समेत अन्य लोगों ने भी चादरपोशी कर अमन व चैन की दुआ मांगी। कुल शरीफ से पहले महफिले समा हुई। रेडियो टीवी आर्टिस्ट जावेद रामपरी ओर दिल्ली के वसीम साबरी ने एक के बाद एक कलाम पेशकर समा बांध दिया। दमादम मसत कलन्दर पर पूरा पंडाल झूम उठा। करीब एक घंटे तक महफिल चली, इसके बाद आशिकाने शाह विलायत ने कुल शरीफ में हिस्सा लेकर तबर्रुक तकसीम किया। दरगाह शाह विलायत में लगा मेला गुलज़र रहा। जायरीनों ने दरगाह में मरादे मांगकर मेले में जमकर खरीदारी कीमहिलाओं ने जहाँ चाट पकौड़ी का लुत्फ उठाया तो वहीं बच्चो ने खेल खिलौने ओर तमाशो से ईद मनाई। मेले में उमड़ी भीड़ से दुकानदारों के भी चेहरे खिले रहे, दरगाह परिसर में देर रात तक हजारो की तादाद में जायरीन मौजूद थे। फोर्स के साथ डटे रहे कोतवाल उर्स के दृष्टिगत पुलिस सुबह से ही मुस्तैद थी। सुबह सवेरे सीओ जितेंद्र कुमार ने दरगाह आकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा पॉइंट वार पुलिस कर्मियों को तैनात किया। इसके बाद एसपी सुधीर कुमार सिंह भी सुरक्षा प्लान के तहत अधीनस्थों संग मंथन किया। शाम में कोतवाल राकेश कुमार, मेला प्रभारी पवन कुमार और रज्जाक चौकी इंचार्ज ने कमान संभाली। उर्स और कुल निपटने के बाद ही अफसरों ने राहत की सांस ली.